पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री नामदेव टाक क्षत्रिय समाज (सेवा समिति) जोधपुर के तत्वावधान में मदेरणा काॅलोनी स्थित नामदेव भवन में 25 अगस्त, रविवार को समाज की जोधपुर की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एवं सावन महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसके तहत सैकंडरी व सीनियर सैकंडरी परीक्षा 2024 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
श्री नामदेव टाक क्षत्रिय समाज (सेवा समिति) जोधपुर के सचिव देवराज सारण ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 1 से 2 बजे तक समाज के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। दोपहर 2 से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सावन महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें समाज की नारी शक्ति एवं प्रतिभाएं भजन, गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देंगी।
