अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
जोधपुर में लगातार मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में उच्च स्तरीय एजेंसी से फास्ट्रेक पद्धति से जाँच कराने और सभी प्रकरणों मे त्वरित न्याय दिलाने को लेकर महावीर स्वामी सेवा समिति जोधपुर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जोधपुर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नाम से ज्ञापन सौंपा । महावीर स्वामी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी सियोल ने बताया कि जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय मे सामूहिक गेंग रेप कांड 16 जुलाई 2024 और खेमे का कुआ में पांच दिन पहले मात्र 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार व प्रतापनगर में व्यास पार्क मे हुई छेड़छाड़ की घटना ने हम सभी को गहराई से झकझोर के रख दिया। हैवानियत की सभी हदें पार हो गई। इस तरह की घटनाओं से बहन बेटिया में भय का माहौल बन गया है
यह अमानवीय कृत्य न केवल हमारी सभ्यता के खिलाफ है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करती है। राजस्थान सरकार से अपील है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाए ताकि अपराधी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले।
इसके लिए सरकार से अपील कि ऐसे मामलों की उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाये जिस तरह अन्य राज्यों मे केंद्रीय स्तर कि एजेंसियो द्वारा जांच करवाई जा रही है क्योंकि एक ही राष्ट्र में ज्यादातर अपराधों में भेदभाव पूर्ण तरीके से अलग अलग तरह कि जांच एजेंसियो से जांच करवाने से सामान्य गरीब महिलाओ को पूर्ण न्याय मिलने कि सम्भावना नहीं के बराबर है तथा निष्पक्ष और प्रत्यात्मक जांच के लिए ऐसे मामलो में उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है ताकि राजस्थान सरकार भी ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए अपराध के कारणों, घटना के तत्वों की गहराई तक जांच कर ऐसे अपराधों कि पुनरावृति नहीं हो इस सम्बन्ध में ठोस कानून लाकर के ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाएं। इस दौरान अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी सियोल,पूर्व विधायक मनीषा पंवार , प्रेमलता चौधरी, विजय लक्ष्मी पटेल ,अमीना बानो, शांति चोहान, सुमन माथुर, संगीता शर्मा, सोनल गेहलोत, सहित कई संगठन के पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया ।
