शिव वर्मा. जोधपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व शास्त्री नगर के वरिष्ठ व्याख्याता अर्जुन राम ने बताया कि भामाशाह व समाजसेवी श्याम कुंभट ने स्थानीय विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के लिए 12 कम्प्यूटर, फर्नीचर व प्रिंटर सहित कम्प्यूटर लैब भेंट की। जिसका उद्धघाटन भामाशाह श्याम कुंभट,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, स्थानीय पार्षद नरेश जोशी, पार्षद योगेश व्यास, माया भंसाली, प्रधानाचार्या व UCEEO वीणा पुरोहित, मोटिवेशनल स्पीकर राघव शर्मा, विमलराज सिंघवी, कपिल मिर्धा के सानिध्य में किया गया। इससे पूर्व भी भामाशाह श्याम कुंभट ने विद्यालय का प्रवेश द्वार का निमार्ण करवाकर स्थानीय विद्यालय को समर्पित किया। विधायक अतुल भंसाली ने भामाशाह व समाजसेवी श्याम कुंभट के द्वारा शिक्षा,चिकित्सा व सामाजिक क्षेत्र में योगदान की सराहना की तथा विधायक कोष से विद्यालय कक्षों का भी निर्माण करवाया जायेगा। समाजसेवी कुंभट के द्वारा अपनी कमाई का 80% हिस्सा समाज व शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित करते हैं। भामाशाह कुंभट के द्वारा स्थानीय विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.50% अंक प्राप्त करने पर पीयूष सेजु व 91.33% अंक प्राप्त करने पर प्रिया वर्मा को ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि प्रदान करके सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय विकास के लिए विमलराज सिंघवी ने एक लाख की राशि की सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम में कुंभट साहब प्रतिनिधि सुरेंद्र राज मेहता,अमित भंडारी व स्थानीय विद्यालय स्टॉफ अजय कुमार शर्मा,अंकित,ओमी व्यास,नीलम पुरोहित, चांदनी शर्मा, रेखा चौहान,पूर्णिमा पालीवाल,नीता भाटी,रामदयाल सारण,उमराव कंवर,ममता खत्री,हेमलता शर्मा,अंजली मेहता,सीमा देवी,सरोज अवस्थी,बृजलता पाराशर,भवानी सिंह,गजेश सांखला उपस्थित रहे। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मीना बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन किस्तुर राम सजाड़ा ने किया।
