शिव वर्मा. जोधपुर
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सोमवार को पालरोड स्थित कन्हैया गौशाला पहुंचे। उन्होंने श्रीकृष्ण गौ माता मंदिर के दर्शन कर गौ माता की पूजा की । बागड़े ने गौशाला में गौ सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली ।
राज्यपाल ने गौशाला में गौवंश की विभिन्न प्रजातियों और गौ-उत्पादों के निर्यात के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गोबर गैस प्लांट, पक्षी विहार, गौ स्पर्श चिकित्सालय, वर्मी कम्पोस्ट इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्ताओ का जायज़ा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । साथ ही राज्यपाल ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गायों को गुड, रिज़का एवं लाप्सी भी खिलाया । राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गौ माता के गोबर से बने उत्पादों का उपयोग करने और गौ-धन संरक्षण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया। इस दौरान संचालक राजकुमार सिंह भंडारी, प्रकाश व्यास जाखण, डॉ. मनमोहन नागोरी, आनंद पाँवर, रविंद्र चावला, सुरेन्द्र सुराना, सुरेश मेहता, यश शर्मा उपस्थित रहे ।
