शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान पर्यटन विकास निगम की एमडी अनुपमा जोरवाल ने सोमवार को शहर में स्थित आरटीडीसी होटल घूमर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। हमें भी इस ओर विशेष प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान उन्होंने होटल में किया जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और सराहना की। साथ ही उन्होंने होटल में निर्माणाधीन बैंकेट हॉल व अन्य सुविधाओं का विस्तार करने पर चर्चा की। उन्होंने होटल घूमर के प्रबंधक मानवेंद्र सिंह राठौड़ से होटल के विकास व सैलानियों की सुविधा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आरटीडीसी की होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों के स्टे को सुविधा युक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
होटल घूमर में किया पौधारोपण
निरीक्षण दौरे के दौरान एमडी जोरवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा चला ये गए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होटल में सघन वृक्षारोपण होने से पर्यावरण संरक्षण के साथ होटल की सुंदरता भी बढ़ेगी और आने वाले सैलानियों में होटल के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा।
