शिव वर्मा. जोधपुर
देश के कोने-कोने से बाबा के जातरुओं का जोधुपर के रास्ते रामदेवरा पैदल जाना जारी है। जातरू नाचते-गाते उल्लासित होकर रामदेवरा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इससे पहले जातरू मसूरिया बाबा में बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ की समाधि पर धोक लगाना नहीं भूलते। इसके साथ ही इन दिनों पाली रोड पर ऐसे भी नजारे देखे जा रहे हैं जो जातरुओं की लापरवाही को दर्शाते है। जातरू ट्रकों और ट्रैक्टरों में पशुओं की तरह ठूंस ठूंस कर रामदेवरा की ओर जा रहे हैं। कुछ साल पहले देसूरी नाल में हालसे में सौ से अधिक लोग जान गवां चुके हैं। ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। मगर पुलिस प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। उन्हें आते-जाते ऐसे लापरवाही भरे नजारे भी नजर नहीं आते और कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं है।
