शिव वर्मा. जोधपुर
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के रविवार को जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर अगवानी की। उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, राजेंद्र गहलोत, शिक्षा एवं जोधपुर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई, महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू, जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
