दीपक भाटिया. बवानिया
गांव बवानियां में दिलबाग सिंह के सुपौत्र प्रणव आर्य के दश वर्ष का होने पर उसका जन्मदिवस वैदिक ढंग से मनाया गया। सुबह जनपद के आर्य समाज के लोगों ने मिलकर वैदिक यज्ञ किया । गाँव व बाहर से आये लोगों ने यज्ञ में आहुतियाँ दी। प्रणव अपने पिता जी राजेन्द्र आर्य के साथ यज्ञमान रहा। यज्ञ वेदप्रकाश आर्य, सिसोठ ने करवाया तथा यज्ञ के बाद पंडित सतीश आर्य रसूलपुर ने प्रवचन के माध्यम से आये हुए सभी लोगो को सनातन ढंग से जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया। सभी को वैदिक सनातन संस्कृति की ओर लौटने के लिए संदेश दिया । उसके पश्चात भजन के माध्यम से हवन में बैठी महिलाओं व युवाओ को श्रीकृष्ण जी के जीवन पर व्याख्यान करके उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया । यज्ञ में माता केसर देवी महेंद्रगढ़, मनोज आर्य खेड़ा, मानव आर्य महेंद्रगढ़ व गाँव के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और प्रणव को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएँ दी। सायंकाल प्रणव ने गाँव में पौधे लगाकर ऐसे अवसरों पर पौधारोपण का भी संदेश दिया ।
