Explore

Search

Friday, April 18, 2025, 2:32 am

Friday, April 18, 2025, 2:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

“एक पेड़ मां के नाम” का सातवां दिन : मिर्जा वली दरगाह में पौधरोपण व गोष्ठी सम्पन्न

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के सयोंजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने बताया कि छ: सफल अभियान के बाद आज सातवें दिन भी दरगाह मिर्ज़ा वली रिडमलसर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया । अतिथियों ने पेड़ लगाए फिर गोष्ठी हुई।
आज के अभियान के मुख्य अतिथि यशपाल गहलोत कांग्रेस शहर अध्यक्ष.ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि ऐसे अभियान होने से आम जन मे पेड़ लगाने की प्रेरणा से घर, परिवार, समाज मे भी लोग पेड़ लगाएंगे। इस अभियान के विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद सलीम, सलीम भाटी, मोहम्मद शरीफ़ समेजा, फिरोज भाटी. साहित्यकार मईनुदीन कोहरी ने भी विचार व्यक्त किए।  इस अभियान में पौधे लगाए। शहजाद भुट्टा,.इकरामुद्दीन नागौरी, अशरफ अली मुगल , इरफ़ान समेजा , अरमान , इमरान पंवार,आर्यन भाटी,शारूख पंवार , काशीद पंवार, लाल जी तंवर, आसिफ कोहरी , आदिल जावच, सलमान कोहरी, आमिर पंवार, शाहरुक पंवार, शालू, अर्शिल समेजा आदि मौजूद थे।  नीरज समेजा ने आभार जताया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]