शिव वर्मा. जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार रात्रि को मानसरोवर इस्कॉन मन्दिर में सपरिवार दर्शन किए और कृष्ण जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने मन्दिर में स्थित गिरिधारी दाऊजी सहित राधा मदनमोहन एवं गौर निताई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
श्री शर्मा ने इस दौरान मन्दिर में हो रहे कीर्तन में हिस्सा लिया एवं वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से मिले। इससे पहले मुख्यमंत्री के मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर अध्यक्ष पंचरत्नदास ने दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
