राइजिंग भास्कर. जोधपुर. जैसलमेर
जोधपुर और जैसलमेर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। जैसलमेर संवाददाता के अनुसार जिले पूरे में बिजली की समस्या है। शहरी क्षेत्र में भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है। भाजपा सरकार बिजली समस्या का समाधान नहीं कर पाई है। रोज दिन में चार-पांच बार बिजली चली जाती है। भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है और जनता के दुख-दर्द से सरकार को कोई मतलब नहीं है।
इसी तरह जोधपुर जैसे महानगर में बिजली कटौती ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। चार-पांच घंटे तक बिजली गुल रहती है और लोगों की शिकायतों के बाद भी डिस्कॉम कार्रवाई नहीं करता। शिकायत दर्ज करवाते हैं तो कहते हैं कि हम प्रयास कर रहे हैं और इसके बावजूद लोगों को घंटों-घंटों गर्मी सहन करनी पड़ती है। गांवों में तो हालत और भी ज्यादा खराब है।
