राजेश भैरवानी. जोधपुर
राष्ट्रीय झूलेलाल चालीहा महोत्सव दिल्ली में सांसद श्रीमती कमलजीत शेरावत द्वारा दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार अजमेर निवासी घनश्याम ठारवानी भगत को पखड़़ पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रूपचंद गरीबदासानी ने जानकारी देते हुए बताया कि घनश्याम भगत द्वारा सिंधु समाज राजेंद्र नगर, झूलेलाल मंदिर लाजपत नगर,लाल साहब मंदिर जनकपुरी, झूलेलाल मंदिर शालीमार बाग, झूलेलाल दुर्गा मंदिर करोल बाग, संत वसनशाह दरबार मॉडल टाउन आदि में अपने उद्बोधन व गीतों द्वारा सिंधियत का प्रचार प्रसार करने के लिए उनका अभिनंदन किया गया। घनश्याम भगत द्वारा भगवान झूलेलाल के प्रकट होने की कथा व सिंधी समाज के संघर्ष की कहानी व्याख्यान गीतों के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाई गई। कार्यक्रम का संचालन वीना भावनानी द्वारा किया गया। राजकुमार मामतानी, सुनील ममतानी, लालचंद बाबानी,रमेश जेठवानी, विनोद सचदेवा, देवी बदलानी, हरीश बंबानी आदि उपस्थित रहे। विनोद आहूजा, संजय बत्रा, प्रकाश, रवि आसवानी, हरीश खिलवानी, किशन लाल, टेकन चावला, कमल टेकचंदानी, नरेश बेलानी,शाहनवाज खान आदि का सहयोग रहा।
