पंकज जांगिड़. जोधपुर
आठ मील बारली मंडावत बाणमाता मंदिर में आठ मील महिला मित्र मंडली द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया।
मंडली की अध्यक्ष पुष्पा गहलोत ने बताया कि उनकी सखियों ने भगवान श्री कृष्ण का पीले वस्त्र पहनाकर मनोरम श्रृंगार किया। मंदिर को हरित पुष्पों, फूलमंडली व विशेष रोशनी से सजाया गया। इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन कर श्री कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत भजनों व श्री कृष्ण जन्म पर बधाई गीत गाकर भगवान श्री कृष्ण का ढोल थाली बजाकर अभिवादन व नृत्य किया और बधाईयां बांटी। सभी ने पंचामृत का प्रसाद ग्रहण कर उपवास का पारणा किया।
