शिव वर्मा. जोधपुर
राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का बुधवार को प्रातः उम्मेद भवन पैलेस तलहटी के पास स्थित छीतर लेक के पास विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास हुआ ।
विद्यालय के बरसर कर्नल देवेंद्र भारद्वाज ( से.नि) ने बताया कि पूर्व नरेश गज सिंह व हेमलता राज्ये के कर कमलों से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास हुआ व शिला पट्टिका का अनावरण किया। पंडित ललित त्रिवेदी ने पूजा अर्चना करवायी ।
गज सिंह ने कहा कि राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं के लिए यह एक बेहतरीन खेल सुविधाओं वाला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा । जिसका स्तर देश के अच्छे स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स की तरह होगा। उन्होंने प्राचार्या नीरा सिंह से स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के बारे में पूरी जानकारी ली।
हेमलता राज्ये ने कहा कि इस स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के बनने से राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स स्कूल में एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने विद्यालय के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, प्राचार्या, टीचर व छात्राओं से अपनायत के साथ बातचीत की। अत्याधुनिक व सुविधा युक्त होगा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स प्राचार्या नीरा सिंह ने बताया कि यह स्पोर्ट्स काम्पलेक्स अत्याधुनिक व अनेक खेलों की सुविधा वाला होगा। उन्होंने बताया कि देश के अच्छे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इसका शुमार होगा। उन्होंने बताया कि इस स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में हॉकी , फुटबॉल ,एथलेटिक्स, शूटिंग, रॉक क्लाइंबिंग ,साइकलिंग ट्रेक, ट्रेम्पोपॉलिन पार्क, हेंड बाल, क्रिकेट और तिरंदाजीज के लिए सुविधाएं विकसित होगी। विद्यालय की छात्राओं को एक बेहतरीन खेल सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर शक्ति सिंह, मेजर जनरल शेर सिंह, बोर्ड आफ डायरेक्टर्स शरद भंडारी ,राजेंद्र गहलोत ,विनोद भाटिया, महाराजा गज सिंह जी के निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ,पेरेंट्स प्रतिनिधि अनुक्रम सक्सेना व गायत्री आर्य व मुख्य अभियंता पी के पुरोहित उपस्थित थेI
