महिलाओं की समस्याओ का होगा निस्तारण
शिव वर्मा. जोधपुर
महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा शुक्रवार को जोधपुर जिले के सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्य मंत्री) रेहाना रियाज़ चिश्ती की अध्यक्षता में सुनवाई कर महिलाओं को राहत प्रदान करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएंगे। अध्यक्ष गुरुवार सायं जोधपुर पहुंच गई है। जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्यगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
