अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर ने लंबे समय से स्टाफ की मांग को देखते हुए उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ अफजल हकीम से मुलाकात कर अस्पताल कार्मिकों डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारीयो, पैरामेडिकल, मंत्रालयिक कर्मचारियों आदि हेतु और मरीजों हेतु अस्पताल में ही सुविधाओ युक्त कैंटीन स्थापना हेतु ज्ञापन दिया। अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे स्टाफ, डॉक्टर आदि काम करते है और मरीजों से भी भरा रहता है। और ज्यादातर महिला मरीज और महिला स्टाफ कार्यरत है। परंतु ड्यूटी दौरान कुछ भी खाने पीने की जरूरत हो तो अस्पताल के बाहर से लाने जाना पड़ता है। इसी की देखते हुए कैंटीन स्थापना की मांग की है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अफजल हकीम ने सहमति दी है तथा जल्द साइकिल स्टैंड के उपर कैंटीन बनाने का आश्वासन दिया है।
