प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री का जताया आभार
शिव वर्मा. जोधपुर
देश के प्रमुख शहरों के रूप में जोधपुर-पाली को इंडस्ट्रीज स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल करने से राजस्थान के उद्यमियों और व्यापारियों में खुशी की लहर है। नए इंडस्ट्रीयल कोरिडोर घोषित करने पर प्रमुख औद्याेगिक संगठनों एवं संस्थानों और शहर के प्रमुख उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जोधपुर सांसद केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
स्थानीय स्टील भवन में इस संबंध में शुक्रवार को लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महावीर चौपडा, स्टेनलेस स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश जीरावला, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन एवं सचिव अनुराग लोहिया, टेक्सटाइल एसोसिशन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक संचेती, ग्वार गम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद आचार्य, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली एवं भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में जोधपुर पाली को औद्याेगिक स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने पर भारत सरकार और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया। वार्ता में सभी वक्ताओं ने जोधपुर पाली मारवाड़ को चुने गए 12 शहरों में से एक मानते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सौागात दी जो पश्चिमी राजस्थान के इन दोनों ही शहरों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 28602 करोड़ रुपए होगी। परियोजना के तहत 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीदों ने युवाओं में जोश का संचार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाया जाए हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
नया कोरिडोर बनने से राजस्थान के स्थानीय विशेषकर मंझले व्यापारियों को लाभ होगा। नए उद्योग सृजित होंगे, सस्ते दामों पर जमीने मिलने से नए लोगों को उद्योग स्थापित करने में आसानी होगी। जोधपुर में अनेक उद्योग है लेकिन नए कोरिडोर से आयुर्वेदिक व एलोपैथी दवाइयों, ग्वार गम उद्योग, हैण्डीक्राफ्ट, कपडा उद्योग, स्टेनलेस स्टील एवं पत्थर उद्योग सहित अनेक उद्योगों में एक्सपोर्ट की प्रबल संभावाएं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस परियाजनों को साकार करने में प्रदेश के भाजपा सरकार ने भी अहम योगदान दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।
अर्थव्यवथा सुदृढ होगी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा एवं शहर विधायक अतुल भंसाली ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बताया कि जोधपुर पाली मारवाड़ को इस परियोजना के लिए चुना गया है। भारत की अर्थव्यवथा सुदृढ होगी और जोधपुर पाली के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से जीवन स्तर उंचा होगा। यह परियोजना 922 करोड़ रुपये के निवेश से कुल 1,578 एकड़ क्षेत्र को कवर करेगी। इसमें लगभग 7,500 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता है और यह अभूतपूर्व पैमाने पर जीवन को बदल देगी तथा लगभग 40,000 रोजगार के अवसर पैदा करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला महामंत्री मनीष पुरोहित, भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया, अचलसिंह मेड़तिया, जिला मंत्री आदित्य गहलोत सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।
