राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर के सोजती गेट भीतर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीहा महोत्सव में प्रतिदिन कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में सिंधी सोशल सोसायटी व बाबा नारुमल मंडली के संयुक्त तत्वावधान में समाज उल्लेखनीय सेवाओं देने वालों का सम्मान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। सोसायटी अध्यक्ष अशोक लालवानी , महासचिव राजकुमार आसुदानी के नेतृत्व में मंदिर के 101 सेवादार व मातृशक्ति को सम्मान्नित किया गया। इस दौरान जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित हुए अध्यक्ष हरिश दरयानी, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुलाब भागचंदानी,महेश फिथानी, डॉक्टर स्नेहा अम्बवाणी और रोहित भागचंदानी को शॉल ओडाकर,स्मृति चिन्ह,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। बाबा जयराम दास, भगवान मुरझानी,अशोक गिड़वानी, मोतीराम आसूदानी,राम देवानी, रमेश खटवानी, उत्तम सुखानी,राजेश भेरवानी, हरीश अयानी, अनु भोजवानी द्वारा सभी का स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मंडली की रेनू खेमानी, संत अम्बूराम दरबार की सुनीता सावलानी की सहयोगी भजन मंडली द्वारा प्रस्तुति देकर भगवान झूलेलाल, संत टेऊँराम की जीवनी पर लघु नाटिका का प्रभावशाली मंचन किया गया। सामूहिक जनेऊ संस्कार मंदिर मे 1 सितम्बर को सामूहिक जनेऊ संस्कार होंगे जिसमें पंडित कमलेश शर्मा बटुकों को आशीर्वाद देंगे।
