राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
शहर में अब बिजली गुल होने का कोई समय नहीं है। दिन में तो कई बार बिजली गुल हो ही जाती है अब रात में भी लाइट जाने से लोगों को भारी परेशानी होने लगी है। सोमवार को रात 12 बजे के आसपास ज्वाला विहार क्षेत्र में बिजली गुल हुई जो काफी देर तक नहीं आई। क्षेत्र के लोगों से मिली सूचना के अनुसार रात 12:30 बजे तक लोग बिजली का इंतजार करते रहे। कई हार्ट पैशेंट बिजली गुल होने से परेशान रहे। शिकायत के बावजूद लंबे समय तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने राइजिंग भास्कर को इसकी सूचना दी।
