आरडी जोशी. जैसलमेर
जिला पूर्व सैनिक संस्था जैसलमेर की तरफ से हाल ही में ग्राम हरसाणी के अमर शहीद हवलदार नखत सिंह भाटी को जैसलमेर शहर स्थित सैनिक विश्रामगृह में आजोजित एक समारोह में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात रहे की दिनांक 27.08.2024 अरुणाचल प्रदेश में सेना के ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सेना का एक ट्रक खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मृत्यु हो गई एवं चार अन्य घायल हो गए थे । जिसमें मृतकों में एक हरसाणी निवासी हवलदार नखत सिंह भाटी भी शामिल थे । धन्य हो भारत के अमर वीर शहीद नखत सिंह भाटी, हरसाणी, बाड़मेर। आपने हमारी वीर वसुंधरा को गौरवान्वित किया है। आपकी बहादुरी एवं शौर्य ने जन्मभूमि हरसाणी का मान बढाया है । इसी कड़ी में वीर सपूत को याद करने के लिए जिला पूर्व सैनिक संस्था ने इस समारोह का आयोजन किया।
समारोह में पूर्व सैनिक अधिकारी, जवान, राजनेता शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह जिला प्रमुख, जैसलमेर एवं विशेष अतिथि हरिबल्लभ कल्ला सभापति, नगर परिषद जैसलमेर रहे। इस समारोह में बीजेपी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा की गरिमा मय उपस्थिति रही। साथ यह समारोह संस्था के अध्यक्ष सगत सिंह आईन्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इस दौरान कर्नल भीम सिंह पूनम नगर, कैप्टेन आम्ब सिंह रूपसी, अमर सिंह रूपसी, देरावर सिंह रामगढ़, राण सिंह, जुगत सिंह सोनू , तुल्छ सिंह हमीरा, रतन सिंह हमीरा, चुतर सिंह हमीरा, प्रयाग सिंह बडोड़ा गाँव, माल सिंह जामड़ा, प्रयाग सिंह भैंसड़ा, जीवन सिंह हाबूर, दुर्ग सिंह, सूरजपाल सिंह पूर्व पार्षद, आनंद सिंह हमीरा, हुकम सिंह सोडाकोर, लालाराम चौधरी , जाजड़ा साहब , मोहनगढ़ , हाकम सिंह एवं आईआर खत्री एवं संस्था के सचिव तुलछ सिंह उपस्थित रहे ।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जांबाज अमर शहीद हरसाणी के सपूत नखत सिंह भाटी ने सेना के ऑपरेशन के दौरान अपना जो सर्वोच्च बलिदान दिया है। आपने भारत भूमि एवं जन्म भूमि को गौरवान्वित किया है। हमें शहीदों की याद को चिरस्थायी रखने के लिए इस तरह के समारोह आयोजित करने चाहिए। इसी तरह नगर परिषद् सभापति हरिबल्लभ कल्ला ने कहा कि हवलदार नखत सिंह ने हमारी मातृभूमि का सिर गर्व से ऊंचा किया है एवं आने वाली पीढियां आपके शौर्य एवं पराक्रम को सदैव याद रखेंगी। इसी तरह कर्नल भीम सिंह पूनम नगर ने अमर शहीद नखत सिंह का विस्तार से परिचय देते हुए अमर शहीद के पराक्रम एवं शौर्य का वृत्तान्त सुनाया एवं उपस्थित सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही कैप्टन आम्ब सिंह रूपसी एवं अध्यक्ष सगत सिंह आईन्ता ने अमर शहीद के परिचय के तहत अपने संबोधन में कहा कि हवलदार नखत सिंह के पिता का नाम स्व. हरी सिंह है एवं अमर शहीद नखत सिंह सहित 6 भाइयों में हवलदार नखत सिंह 6 वें थे । आप 19 ग्रेनेडियर्स में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। आपके परिवार में वीरांगना अंकिता कंवर राठौड़ एवं पुत्र शौर्यवीर सिंह भाटी एवं पुत्री निकिता भाटी है। साथ ही कैप्टन आम्ब सिंह भाटी ने अमर शहीद की शहादत को याद करते हुए कहा कि हवलदार नखत सिंह ने हमारी मातृभूमि का सिर गर्व से ऊंचा किया है एवं हम सबको गौरवान्वित किया है। अंत में सचिव तुलछ सिंह ने सबका आभार जताया।
