Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 8:57 am

Sunday, April 20, 2025, 8:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पूर्व जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास की कविता

Share This Post

प्राणी और व्यवहार

अपना कर्तव्य निभाते हैं
और अनुशासन में रहते हैं,
ऐसे प्राणी ही इस दुनिया में
सफलता हासिल करते हैं।

सहयोग सबका करने वाले
हर जीव के दिल में रहते हैं,
गरीब का तन ढकने वाले
फ़रिश्तों जैसी नियत रखते हैं।

मेहनत के बल पर जीने वाले
नेतृत्व समाज का करते हैं
शिखर पर जाकर ऐसे व्यक्ति
सबके हितों की रक्षा करते हैं।

कर्मठ कठोर इरादा रखकर
जो अपना किरदार निभाते हैं,
निर्मलता का व्यवहार रखकर
मानव सेवा दिल से करते हैं।

अच्छा बुरा वक्त ही सबको
जीने की कला सिखाता है,
सरलता रखकर जीने वाला
विश्वास के काबिल होता है।

सुख दुख धरती के गहने हैं
सदा अपना रूप दिखाते हैं,
व्यवहार में सहजता रखकर
सुख दुख में साथ निभाते हैं।

फूलों के साथ कांटे भी
टहनी पर साथ उगते हैं,
पुष्प शाख से तोड़ने पर
दर्द का एहसास कराते हैं। 

000

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]