-एरिया डॉमिनेशन के तहत डीएसटी फलोदी की सूचना पर थाना मतौडा की कार्यवाही
-दो गिरफ्तारी वारण्टी व एक गैर सायल गिरफ्तार।
राखी पुरोहित. जोधपुर
19 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है साथ ही एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि दिनांक 3.09.2024 को रेन्ज स्तर पर चलाये गए एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत पुलिस थाना मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम उनि मय टीम द्वारा डीएसटी फलोदी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी छोटाराम निवासी केरलानाडा के कब्जे से 19 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारंटी व एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 03.09.2024 को रेन्ज स्तर पर चलाये गये एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत जिला फलोदी के समस्त थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारण्टी, मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरूद्व धरपकड़ की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के तहत महेन्द्र चौधरी कानि. जिला विशेष टीम फलोदी को आसूचना मिली कि छोटाराम निवासी केरलानाडा ने अपने घर पर अवैध डोडा पोस्त लाकर रखे है। जिस पर विक्रमसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व शंकरलाल छाबा वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन में अचलाराम उनिपु थानाधिकारी मतोडा मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सरहद केरलानाडा में छोटाराम के घर पर दबिश देकर कुल 19 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी छोटाराम पुत्र बीरबलराम जाति विश्नोई निवासी केरलानाडा थाना मतोडा को गिरफ्तार किया। आरोपी छोटाराम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान हनुवंतसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी चाखू द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस थाना मतौड़ा ने 03.09.2024 को ऐरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारण्टी हिस्ट्रीशीटर बन्नेसिंह पुत्र जोरसिंह जाति राजपूत निवासी पडासला, गुलाम नबी पुत्र उमरदीन जाति तेली निवासी बापिणी को गिरफ्तार किया। शांति भंग करने के आरोप में गैर सायल दिनेश दास पुत्र भाउदास जाति कामड निवासी रायमलवाडा पुलिस थाना मतोडा को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही में अचलाराम ढाका उनिपु थानाधिकारी मतोडा, सउनि जसाराम, हैड कानि प्रदीपकुमार प्रभारी डीएसटी फलोदी, हैड कानि. घेवरराम, महावीरसिंह, कानि कानि महेन्द्र चौधरी डीएसटी फलोदी(विशेष भूमिका), कानि रामनिवास, गणेश, रेखाराम, दीपक, पीथाराम, धर्माराम, किसनाराम की भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
