– मेघालय प्रवास पर हैं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
शिव वर्मा. शिलांग/जोधपुर
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मेघालय प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में रिफॉर्म लाने वाली योजनाएं बनाई हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंगलवार को मेघालय के पर्वतीय जिले खासी के प्रशासनिक अधिकारियों से टूरिज्म सेक्टर के लगातार विकास पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में भी टूरिज्म सेक्टर के लगातार विकास पर केंद्र सरकार का फोकस है। केंद्र सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में रिफॉर्म लाने वाली योजनाएं बनाई हैं। ग्रोथ के लिए आधारभूत ढांचे को विकसित किया जाना जरूरी है। केंद्रीय योजनाओं के सही क्रियान्वयन से निश्चित रूप यह किया जा सकता है।
शेखावत ने पहाड़ी इलाके मैरामोट (मेगालिथ) में बसे मावलिंगदोह मावसियेम मावलंगवीर गांव के निवासियों, विशेषकर स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की। शेखावत ने कहा कि इनसे चर्चा में विकास और विकास की संभावनाओं के विषय में जमीनी जानकारी मिली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने प्रमाण दे दिया कि मेघालयवासियों में पर्यटकों के लिए विशेष उत्साह है।
