Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 5:00 am

Sunday, April 20, 2025, 5:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

36 अवैध टिकट दलालों को पकड़, 10 लाख 78 हजार 173 रूपये के अवैध टिकट बरामद किए

Share This Post

जोधपुर रेल मंडल पर आरपीएफ ने अवैध टिकट दलाली एवं अनाधिकृत चैन पुलिंग रोकथाम के लिए चलाया अभियान

राखी पुरोहित. जोधपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान चलाकर अनाधिकृत चेन पुलिंग, अवैध टिकट दलाली, अनाधिकृत खाद्य सामग्री, और धूम्रपान करने वालों पर कार्यवाही की गई। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व आपातकालीन स्थिति में तत्पर है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत टिकटों की दलाली करने वाले 36 दलालों को पकड़ 10 लाख 78 हजार 173 रूपये के अवैध टिकट बरामद किए है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा के नेतृत्व में अभियान लगातार जारी है विशेष अभियान के तहत जोधपुर मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए इस वर्ष 32 मामले दर्ज कर 36 आरोपियों को पकड़कर 10 लाख 78 हजार 173 रूपये की अवैध टिकट बरामद कर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुकी है। माह जुलाई में अनाधिकृत चैन पुलिंग करने वाले 90 एवं 296 अनाधिकृत खाद्य सामग्री बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा धूम्रपान करने वाले 47 व्यक्तियों से 9 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला तथा जुर्माना नहीं देने पर 03 व्यक्तियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 167 के तहत कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया की कुशल निर्देशन का ही परिणाम है कि आज रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर दिन प्रतिदिन अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी के साथ साथ विभिन्न अभियानों के माध्यम से यात्रियों की मदद करते हुए यात्रा को सुविधाजनक बनाने मे सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।

अनाधिकृत चैन पुलिंग करने वालों को रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, उक्त अधिनियम में 1000 रुपये का जुर्माना अथवा 01 वर्ष की सजा अथवा दोनों का प्रावधान है

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]