शिव वर्मा. जोधपुर
मारवाड़ सिविल सोसायटी जोधपुर द्वारा फलोदी पोकरण प्रवासी समाज सेवा संस्थान जोधपुर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान के नव पल्लवित प्रांगण में फलदार,छायादार पौधों जिसमें आंवला चीकू आम जामुन व मौसमी प्रमुख है लगाए गए। संस्था के अध्यक्ष मूल सिंह चौधरी, महासचिव जीसी नारवाल, सागर मल चौधरी, बीआर जोशी, हरिराम लौहार, बीएल डाबी, राम निवास शर्मा व प्रवीण जोशी द्वारा किया गया। इन नव प्रस्फुटित पौधों के रख रखाव के लिए संस्थान में कार्यरत दौलत सिंह व भोपाल सिंह ने वृक्ष मित्र रुप में जिम्मेदारी ली । पौधरोपण के पश्चात शुद्ध पर्यावरण व जीवन में वृक्षों के महत्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबने कहा- वृक्ष प्राण वायु की खान है, शुद्ध वायु ही हमारी जान है।
