डॉ भीमराव अम्बेडकर राज. आवासीय उच्च मा. विद्यालय मण्डोर जोधपुर की अनूठी पहल
राखी पुरोहित. जोधपुर
डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की अनूठी पहल पर परिसर में आज युवा विद्यार्थियों ने सुरक्षित निवेश के गुर सीखे। विद्यार्थियों ने बचत में सुरक्षा के पहलुओं को समझा। बीएसई की और से सेबी स्मार्ट ट्रेनर सीएस मुकेश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष, कंपनी सचिव संस्थान ने निवेशक जागरूकता शिविर विषय एक्सपर्ट के बतोर सभी प्रतिभागियों को बचत और निवेश के बारे में सावधानियां बताई जो बहुत अछीं लगी। युवा विद्यार्थियों तथा निवेशकों ने निवेश में बरती जाने वाली सावधानियां जानकर उन्हें अपनाने का प्रण लिया।
बंसल ने कहा “निवेश दीर्घ अवधि के लिए हो, सोच कर समझ कर किया निवेश हमेशा लाभ देगा। नियामक संस्थान सेबी सभी निवेशकों के हितों की रक्षा करती है। पहली कमाई से पहले खर्च के रूप में बचत लम्बे समय में फायदेमंद होती ही है। निवेश करने में सावधानी बरतें, जानकारी के साथ निवेश करें। लालच में आकर निवेश को रोकें”
शुरू में संस्था के हनुमान बङल ने बंसल का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बी एस ई- निवेशक जागरूकता फण्ड का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़ कर सवाल किये व जिज्ञासा शांत की। संस्था प्रधान धन्नाराम के अनुसार “शिक्षण संस्थानों में युवाओं को संभावित वितीय धोखों से बचाव की पहल बेहद अच्छी लगी व उपयोगी रही “। उन्होंने मुकेश बंसल का इस तरह के सेमिनार को आवासीय विद्यालय को प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया।
