Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, October 7, 2024, 7:55 pm

Monday, October 7, 2024, 7:55 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सेठ जबरचंद कोठारी सेठजी को कई जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के महाजनों के बास में रहने वाले सेठ जबरचंद कोठारी सेठजी के आकस्मिक निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जबरचंद कोठारी सेठजी के नाम से पूरे बोरुंदा सहित आसपास के गांवों में प्रसिद्ध थे। उनके द्वारा समाज सेवा व सामाजिक कार्यों के चलते सभी उनको सेठ जी के नाम से बुलाते वह पहचानते थे। शनिवार रात्रि को उनके निधन होने के चलते रविवार को बोरुंदा निवास स्थान से सार्वजनिक शमशान घाट तक अंतिम यात्रा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रिखबचंद, महावीर चंद, सज्जनराज, धर्मीचंद, प्रकाशचंद, मनोज कुमार, सुनील कोठारी, संतोषचंद कोठारी, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, भगतसिंह राठौड़, श्यामसिंह मेड़तिया, रामसिंह मेहरु, प्रमुख उद्योगपति मोतीलाल चौहान, कैलाशसिंह गहलोत, पुखराज प्रजापत, जब्बरसिंह मेड़तिया, पुनमचंद दाधीच, चंदनसिंह शेखावत, योगेश दाधीच, मुकेश कन्हैयालाल कोठारी व प्रवीण भाणु तथा नंदकिशोर टाक सहित कई ग्रामीणों ने सेठजी के द्वारा करवाए गए समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment