सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे के राजस्व गांव महादेव नगर के हरजी नाडे के पास खेतों में दीपक सीड्स कंपनी द्वारा किसान संगौष्ठी आयोजित की गई, जिसमें किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की विस्तार से जानकारी दी।
दीपक सीड्स प्रा. लि. मेहसाणा के द्वारा किसान गोष्ठी महादेव नगर में शिव एग्रो एजेंसी बोरुंदा के तत्वावधान में करवाई गई। जिसमें कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक सहदेव भंवरिया द्वारा किसानों को मूंग अनुराधा व मूंग 1008 के बारे में जानकारी दी गई जिसमें किसानों को अच्छे किस्म के मूंग लगाने की जानकारी दी। शिव एग्रो एजेंसी बोरुंदा के राजेश भंवरिया ने किसानों में खेती को लेकर विभिन्न नवाचार के बारे में वह तकनीकी खेती के बारें में विस्तार से बताते हुए दीपक सीड्स कंपनी व किसानों का आभार व्यक्त किया। इसमें उपस्थित राजेश भंवरिया, सेठु बडियार, दिनेश, चेनाराम बडियार, नाथुराम बडियार, रामराज, परसराम, चिमनाराम, रामपाल, जगदीश भंवरिया, रामदेव इनानिया, रामदेव बडियार, भंवराराम, हिमताराम बडियार, नर्सिंग बडियार, बाबूलाल फौजी, रामनिवास बडियार, चिमानाराम, श्रवणराम भंवरिया, भेराराम भंवरिया, शिवलाल फौजी व प्रदीप भंवरिया सहित कई किसान मौजूद रहे।