पीएम सूर्या योजना को लेकर भी चर्चा की
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बोरुंदा के सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें राजस्व वसूली को लेकर व पीएम सूर्य योजनख को लेकर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का फायदा उठाने का आह्वान किया।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा ने बताया कि सहायक अभियंता कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में जिन उपभोक्त का विद्युत बिल 5000 से अधिक बिल बकाया है उनकी बकाया राजस्व वसूली को लेकर जल्दी से जल्दी जमा करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं सहायक अभियंता देवड़ा ने पीएम सूर्य योजना को लेकर भी उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया तथा इस योजना के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार आम उपभोक्ताओं व जनता में करने का भी आह्वान किया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा, मोहनराम, सुशिल कुमार ठोलिया, रामशिंवर माली, हुकम सिंह, लोकेश, छोटूराम, बसंत कुमार, कपिल देव, किरताराम अमरदीप मीणा, रामदयाल, जगदीश, जयप्रकाश, राजमल मीणा, श्यामनाथ, रामहेत व अमरसिंह मीणा तथा जालाराम सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
