अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
जोधपुर शहर में गणेश उत्सव पर जगह-जगह पर धार्मिक उत्सव व भक्ति के कार्यक्रम होने से अब यह उत्सव परवाना चढ़ने लगा है। गोल बिल्डिंग चौराहे पर चल रहे 10 दिवसीय गणपति उत्सव के तहत बुधवार को जहां भगवान गणेश को फूल मण्डली से सजाया गया तो वही जब्बरेश्वर महादेव मंदिर महिला सत्संग मण्डली ने भजनों की सरिता बहा कर भक्ति का समा बांध दिया। महिला सत्संग मण्डली ने गणेश स्तुति के साथ भक्ति संध्या का आगाज़ किया। इसके बाद शारदा टाक, शोभा जोशी, शैला जाजु, कुसुम सारडा, संगीता लोढा, ईन्दा सोनी, रेणु व्यास, बेबी खन्ना और किरण मालवीय ने मेरी अरज सुनो..गणराज. मेरे लाडले गणेश, प्यारे प्यारे के साथ एक से बढ़कर भजन पेश किए। शैला जाजु ने मेरा भोला है भण्डारी भजन गाकर भक्ति संध्या में आयी महिलाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
