पंकज जांगिड़. जोधपुर
नवोदय सबरंग साहित्य परिषद के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष एनके मेहता के निवास पर पर्यावरण संरक्षण के निमित्त संगीतमय काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बीकानेर से पधारी राजस्थानी और हिंदी की जानीमानी कवयित्री मोनिका गौड़ का अध्यक्ष एनके मेहता ने शॉल एवं अनुराधा अडवाणी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मोनिका गौड़ ने अपनी कुछ चुनींदा रचनाओं का पाठ भी किया। नगर के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक कवि, गायक, शायर, कवयित्री एवं साहित्यिक मिज़ाज के रचनाकारों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शिरकत की, जिनमें प्रमुख रुप से अशफाक अहमद फौजदार, जाने माने गायक और गज़लकार कर्नल सुरेश श्रीमाली, नामचीन कवि श्याम गुप्ता ‘शान्त’, एडवोकेट एवं दिग्गज कवि एन.डी. निंबावत ‘सागर’, डॉ. एम. के जैन, हंसराज ‘हंसा’, रजा मोहम्मद खान, ग़ज़ल सम्राट अर्जुन सांखला, वीरेंद्र पुरी, राजेन्द्र शाह ‘राजन’, जेके महेश्वरी, एन.के. कोठारी प्रमुख थे। महिला कवयित्री राखी पुरोहित ने अपनी दिलकश कविताओं से एक अलग ही शमां बांध दिया।
