सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज, गुलाबसागर, जोधपुर एवं अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के लिए 22 सितम्बर 2024, रविवार को सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है।
कार्यक्रम संयोजक सुनील वैष्णव ने बताया कि इस सम्मान समारोह में समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त व्यक्तियों का, विभिन्न निकायों में चुने गए समाज के प्रतिनिधियों व संस्था एवं समाजोत्थान में विशेष योगदान देने वाले बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। समारोह जोधपुर के महामंदिर क्षेत्र के सुमेर विद्यालय के पीछे रामसिंह भाटी मेमोरियल हॉल में रविवार प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा। इसको लेकर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने विभिन्न आवश्यक तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन करते हुए जोर-शोर से शुरू कर दी।
