पंकज जांगिड़. जोधपुर
अखिल भारतीय नामदेव टॉक क्षत्रिय महासभा जयपुर के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा अधिवेशन व व्यापार प्रकोष्ठ अधिवेशन रातानाडा स्थित माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन में आयोजित हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रूनवाल ने व्यापार प्रकोष्ठ अधिवेशन के दौरान समाज के परंपरागत व पुश्तैनी सिलाई कार्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्य के व्यवसायिकरण की जरूरत है और विकास की बहुत सी संभावना है। आज वस्त्र उद्योग एवं कपड़ा उद्योग में हम बड़े स्तर पर कार्य करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और समाज को संबल प्रदान कर सकते है। जिसमें उद्योगपति व व्यापारियों ने भाग लिया। समारोह में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई।
शिक्षा अधिवेशन के दौरान 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 50 छात्र-छात्राओं को अर्जुन व एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें 5100 – 5100 रु का चेक, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट किया गया। मंच पर विराजमान समाज के भामाशाहों ने अपने विचार रखते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ यह कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान रामप्रसाद महाराज द्वारा नामदेव कथा का रसपान कराया गया।
अधिवेशन में महासभा के महामंत्री गिरधारी लाल टेलर सर्वा, समाज के चेयरमैन महावीर किंजडा, रामकिशोर अपूर्वा, रामानंद तोलंबिया, हंसराज लोधा, महावीर लखमरा, बंटी तारवान, ट्रस्ट सचिव सत्यनारायण गाधा व केशव रोहिल्ला सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। नामदेव टाक क्षत्रिय समाज सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा, सचिव देवराज सारण, गुंजन नेगी, विशाल मोयल, विष्णु ऊंटवाल, मोहनलाल तोलंबिया, शशिकांत वर्मा, राजेंद्र सर्वा, राकेश टॉक, अरविंद अपूर्वा, राजूराम नागर आदि ने सहयोग किया। मंच संचालन महासभा महामंत्री गिरधारी लाल टेलर ने किया।