राखी पुरोहित. जोधपुर
सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम के पास हरि प्रेम सभागार में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन 11 सितंबर को किया गया। डॉ. रेणु परिहार ने बताया कि साध्वी नित्यमुक्ता महाराज, पंडित महेन्द्र व्यास महाराज के सान्निध्य में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन किए गए । मंदिर में भव्य सजावट की गई
