पंकज जांगिड़. जोधपुर
युवा सामाजिक कार्यकर्ता मदन जांगिड को गायत्री देवी ट्रस्ट व जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान की ओर से मारवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि प्रतापनगर स्थित महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में राजस्थान सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, प्रो. पी. एम. जोशी व मुकेश व्यास ने जांगिड को श्रीफल, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
जांगिड को यह सम्मान अनाथ व निराश्रित बच्चों के शिक्षा व पुनर्वास हेतु किए गए सराहनीय कार्य के लिए दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रतिभावान व ज़रूरतमंद छात्राओं को पाठ्य सामग्री, पुस्तकें व बैग वितरित किए गए।
मदन जांगिड ने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होंने जोधपुर शहर की झुग्गी झोपड़ियों तथा फुटपाथों पर निवास करने वाले तथा कचरा बीनकर व भीख माँगकर अपना जीवन यापन करने वाले अत्यंत ही ग़रीब व निराश्रित बच्चों हेतु उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए शिक्षा प्रदान करने का पावन पवित्र कार्य किया है। उनके द्वारा संचालित शुभ सवेरा संस्थान के नेतृत्व से पंद्रह से बीस सेवाभावी कार्यकर्ताओं की टीम ‘अनौखी पाठशाला’ के माध्यम से प्रतिदिन 200 से अधिक नारकीय जीवन यापन करने वाले बच्चों को उन्हीं के निवास स्थान पर जाकर संस्कारित शिक्षा प्रदान रही है। आप द्वारा इन्ही परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने वाले बच्चों हेतु चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में वात्सल्यपुरम बाल आश्रम संचालित किया जाता है, जहां वर्तमान में 35 से अधिक अनाथ, सिंगल पैरेंट्स, परित्यक्त व निराश्रित बच्चों को सहशैक्षणिक गतिविधियों के साथ संपूर्ण सुविधाओं युक्त आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। उनके द्वारा 300 से अधिक ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया है।
