राखी पुरोहित. जोधपुर
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से हर साल की तरह बाबा रामदेव मेले में भंडारा लगाने वालों, पैदल संघ ले जाने वालों, भजन संध्या का आयोजन करने वालों व चिकित्सा सेवा करने वालों को 29 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठोङ ने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा व आसपास कुल 500 से अधिक भंडारे लगे जिन्होंने लगातार 15 दिन तक भंडारे लगाए तथा 9 दिन पैदल संघ जोधपुर से रामदेवरा गये जिसमे 35 संघों में 50000 हजार लोग दर्शन करने गये पूरे मेले में अनेक सेवा भावी लोगों ने सेवा कार्य किये इन सबकी सेवा का सम्मान करते हुए बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें सबको सम्मानित किया जाएगा।
