सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)।
निकटवर्ती कुरड़ाया गांव स्थित बालाजी गौशाला में बोरुंदा के युवा उद्यमी भामाशाह दो भाइयों ने 21000 की करीब ढाई क्विंटल कि लापसी बनाकर गायों को खिलाई। इस दौरान गौशाला संचालकों ने दोनों भाइयों को साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया। शिव एग्रो एजेंसी बोरुंदा की तरफ से बालाजी गौशाला कुंरड़ाया में गायों के लिए लापसी नर्सिंग ऑफिसर श्रवण भंवरिया, राजेश भंवरिया ने बनवाकर खिलाई। इस दौरान रामकरण, रामनिवास भंवरिया, महेंद्र, तेजाराम, मोडाराम, धर्माराम, पुराराम व सेठु बडियार तथा सहदेव भंवरिया सहित कई गांव वाले मौजूद रहे।
