शिव मंदिर पिपली चौराहे पर होगा आयोजन
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत कस्बे के पीपली चौराहे पर शिव मंदिर में गणेश महोत्सव डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी ने बताया कि पिपली चौराहे स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित गणेश प्रतिमा को लेकर डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें रविवार रात्रि को 7:15 बजे से लेकर करीब रात्रि 11:30 बजे तक तीन दर्जन से अधिक विभिन्न लोकगीतों व फिल्मी गीतों पर लड़के व लड़कियों द्वारा शानदार डांस किया जाएगा। इसको लेकर कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आवश्यक तैयारियां पूरी करने में जुटे रहे। लक्ष्मण भाटी ने बताया कि पिछले सप्ताह पर से गणेश प्रतिमा के समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम आरती के आयोजन के दौरान प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
