मां करणी सेवा ग्रुप के सहयोग से शिविर आयोजित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के पुंदलु चौराहा पर द्वारका मेडिकल तथा करणी सेवा ग्रुप बोरुंदा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर आयोजक कुलदीप सिंह व दिनेश कच्छवाहा ने बताया कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 170 नेत्र रोगियों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई जिसमें से 45 मरीजों को उपचार के लिए एएसजी अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया। तथा 16-16 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण किया गया तथा मरीजों को लाना ले जाना भी निःशुल्क रखा गया।
नेत्र जांच शिविर में एएसजी व्यवस्थापक महेश कच्छावा, डॉ. सवाई सिंह, रामकिशोर, श्रवण कुमार की टीम द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच की गई। इस शिविर में मां करणी सेवा ग्रुप के मानवेंद्रसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह भाटी तथा शिविर आयोजक द्वारका क्लीनिक टीम कुलदीप सिंह दिनेश कच्छावा, मनीष, दिनेश गहलोत, राजेंद्र शर्मा, विजय सिंह, हनुमान सिंह, गजेंद्र सिंह पुनीत, अर्जुन, रामस्वरूप जांगिड़ व कमलेश सोनी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहते हुए शिविर को सफल बनाया।
