सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे में जल झुलनी एकादशी को लेकर आधा दर्जन से अधिक रेवाड़िया डीजे व गाजों बाजों के साथ निकाली गई। आधा दर्जन से अधिक ठाकुर जी की रेवड़ियां महाजनों के बास स्थित ठाकुर जी का मंदिर, प्राचीन गढ़ स्थित ठाकुर जी का मंदिर, गढ के पास स्थित ठाकुर जी का मंदिर, चारणों का मोहल्ला स्थित ठाकुर जी का मंदिर, जोशियों का मोहल्ला स्थित ठाकुर जी का मंदिर व रावों व ब्राह्मणों के बास स्थित ठाकुर जी का मंदिर सहित आधा दर्जन से अधिक ठाकुर जी की रेवड़ियां आनंद उमंग भयो जय हो नंदलाल की…हाथी घोड़ा पालकी जय हो कन्हैया लाल की.., सहित विभिन्न जय कारो, भजन कीर्तन, झालर, टंकोर, शंखनाद के साथ सदर बाजार पहुंची।
जहां महा आरती के साथ पूजा अर्चना की गई। शिव मंदिर के सामने सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने इस महापर्व पर भाग लेते हुए ककड़ी, खरबूजा, बाजरे का सिटा, तिलहन, केला, सेव सहित विभिन्न प्रकार के फलों की प्रसाद ठाकुर जी चढ़ा कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, पारसदास वैष्णव, गिरधारी दास, श्यामदास, श्रीकिशन, सुरेन्द्र वैष्णव, पुनमचंद दाधीच, पप्पूदास, राजुदास, मनोहरदास, रामसिंह मेहरु, श्रवणदास, दुर्गाराम सुथार, रामदेव भंवरिया, हरिसिंह भाटी, पप्पूराम प्रजापत, पुखराज शर्मा, अक्षय शर्मा, रामदयाल भाटी, गजेंद्र दाधीच व मंगराज दाधीच सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
