राखी पुरोहित. जोधपुर
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की ओर से हिंदी दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया । विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के विद्यार्थियों ने अनेक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रत्युष चारण ने हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। हिन्दी की वर्णमाला और उनसे बनने वाले शब्दों से सम्बंधित नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें दिनल ,गुरिशा, प्रियंगिनी ,रोशनी ,प्रत्युष,देवांशी ,जय कुमावत युवानी, दक्षिता ,जिज्ञासा ,मिष्ठी, निशिता, यशस्वी ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान ईधाया मकवाना, ईधाय , आराध्या ,मायशा ने काव्य प्रस्तुति के माध्यम से हिंदी के महत्त्व को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में उषा राठौर,काजल रामावत तथा सरोज कंवर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सीनियर कोऑर्डिनेटर दीप्ति मूथा तथा कॉर्डिनेटर प्रमिला छंगाणी उपस्थित रही। विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
