राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
यह फोटोग्राफ एक जागरूक नागरिक ने भेजे हैं। शास्त्रीनगर स्थित स्टील भवन के सामने वाली गली के ऐसे हालात हैं। यहां सीवरेज का नाला बह रहा है, जिसका गंदा पानी पिछले 15 दिनों से इस गली में बह रहा है। लोगों ने बताया कि सबका यहां जीना हराम हो चुका है। विभागीय अधिकारी मौन है। इस वजह से स्थानी लोग परेशानी उठा रहे हैं।
