राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर
नगर की युवा रचनाकार कपिला पालीवाल की अपने पिताजी के जीवन पर लिखी पुस्तक ‘विश्राम-एक जीवनी’ पर चर्चा का कार्यक्रम 28 सितंबर को शाम 5:00 बजे सेवगों की गली स्थित अजित फाउंडेशन सभागार में होगा।
कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि पुस्तक चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक और एमएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त करेंगे। पुस्तक पर मुख्य पत्रवाचक के तौर पर शिक्षाविद डॉ. नरसिंह बिन्नानी अपनी टिप्पणी पेश करेंगे। संचालन संजय श्रीमाली करेंगे।
