शिव वर्मा. जोधपुर
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा शनिवार को बैंक का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर केक काटा गया। क्षेत्रीय प्रमुख विभूति बी. झा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि आज हमारा बैंक सभी क्षेत्रो में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए एक अच्छे बैंक से महान बैंक की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर बैंक तथा बजाज एलायंज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की साझा मेजबानी में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर में किया गया। इस शिविर में बैंक के ग्राहको तथा स्टाफ सदस्यों के साथ आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उप क्षेत्रीय प्रमुख हिना कच्छवाह ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैंक द्वारा ग्राहकों हेतु सेन्ट सैलरी बचत खाता एवं सेन्ट सरल ऋण योजना का शुभारम्भ किया गया हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की सभी शाखाओ द्वारा शाखा स्तर पर ग्राहको को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें बैंक के मुख्य प्रबन्धक मोहम्मद यासीन तथा अशोक टाक मुख्य रूप सें उपस्थित रहे।