राखी पुरोहित. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय वैष्णव नगर पाल रोड में 42 छात्र-छात्राओं को कंबल बांटे गए। उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि अर्पण कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वैष्णव नगर पाल रोड पर में कंबलों का वितरण किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अच्छे संस्कार वाले बच्चों को कंबल वितरित किये गए। तीसरे चरण तक अभी तक 142 कम्बल बाटे जा चुके हैं। शाखा अध्यक्ष अर्चना बिडला , उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर वी डी दवे पार्षद फतेह राज माकड़ सदस्य मदनलाल , उमा काबरा , नरसिंह दास शाह रमेश मेहता श्रीमती एवं श्री नवरत्न मानधना उपस्थित रहे प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या पटवा ने परिषद के सभी सदस्यों का तथा पार्षद महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया।