विजेता टीम के खिलाड़ियों को पूर्व नरेश गजसिंह व एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कप व ट्रॉफी प्रदान की
राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप टूर्नामेंट का फाइनल आज
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें शनिवार को इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच डेजर्ट वॉरियर्स और डेगर वॉरियर्स के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों द्वारा समान चार-चार गोल किए जाने के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह मुख्य अतिथि थे। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायुसेना मैडल, एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, साऊथ-वेस्टर्न एयर कमांड एवं श्रीमती ऋृचा तिवारी सपत्नीक उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर महाराजा गजसिंह व मुख्य अतिथि एयर मार्शल तिवारी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड व आर्मी के 1 मैकनाइज्ड 13 मैक मद्रास पाईप बैण्ड मैदान में उपस्थित थे, जिन्होंने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि डेजर्ट वॉरियर्स टीम की ओर से खेल रही एकमात्र महिला खिलाड़ी शिवांगी जयसिंह ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी एच.एच. महाराजा सवाई पद्मनाभसिंह जयपुर व अर्जेन्टीना के खिलाड़ी पांच हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी ने चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में डेगर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए टीम के छह हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व मेजर अनन्त राजपुरोहित ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। रैफरी मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम (से.नि.) व कांमेन्ट्री मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व अंकुर मिश्रा ने की तथा एंजलीन चौहान ने मुख्य अतिथि सहित मैदान में उपस्थित अन्य वायुसेना के अधिकारियों की मैदान में उपस्थित पोलो प्रेमियों से जानकारी साझा की।
भारतीय वायुसेना व जलसेना के ये अधिकारी रहे उपस्थित
मैच के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भारतीय जलसेना के वाइस एडमिरल विनीत मक्कार्थी एवीएसएम, कंट्रोलर पर्सनल सर्विसेज सीपीएस व श्रीमती चांद मक्कार्थी सपत्नीक, वायुसेना के एयर कमोडोर जे श्रीराम वायुसेना मैडल, एयर कमांडिंग एयरफोर्स जोधपुर व श्रीमती सलाका श्रीराम सपत्नीक, एयर कमोडोर गौरव मणि त्रिपाठी विशिष्ट सेवा मैडल, एयर ऑफिसर कमांडिंग 33 एसयू व श्रीमती विभा शर्मा त्रिपाठी मैदान में उपस्थित थे। रविवार को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप टूर्नामेंट का फाइनल दोपहर 3.00 बजे बेदला/चांदना व जयपुर के बीच खेला जायेगा।