Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 2:15 pm

Sunday, December 22, 2024, 2:15 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संत खाखी बाबा की बरसी पर तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव 24 से

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

योग-तपस्या एवं आत्म-ज्ञान की त्रिमूर्ति महान् संत खाखी बाबा महाराज की बरसी एवं उनके नव मन्दिर निर्माण के अवसर पर आयेाजित होने वाले तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का पोस्टर विमोचन राज रंगा बगेची परिसर नत्थूसर गेट बाहर किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रजीत रंगा एवं सचिव डॉ चन्द्रशेखर रंगा ने बताया कि बीकानेर धर्मनगरी जो अपनी पहचान छोटी काशी के रूप में रखती है उसके पश्चिमी दिशा में करीब ढ़ाई सदी पहले राज रंगा बगेची में खाखी सिद्धांत और परंपरा के महान् संत खाखी बाबा इसी बगेची में तप-तपस्या और योग और आत्म ज्ञान के रूप में अपनी पहचान प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में रखते थे। उनके कई आध्यात्मिक चेतना के उदाहरण एवं चमत्कार की चर्चाएं आज भी जन मानस में रची बसी है। इसी संदर्भ में ट्रस्टी जीवणलाल रंगा ने बताया कि खाखी बाबा जी ने सशरीर अपना निर्वाण इसी बगेची में अपनी तपस्या स्थली पर किया। उनकी बरसी प्रत्येक वर्ष उनके निर्वाण दिवस मनाई जाती है। इस बाबत एक 11 सदस्य आयोजन कमेटी का भी गठन किया गया है।
श्री रत्नेश्वर महादेव रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट की ओर से लोकार्पित किए गए पोस्टर में ऋषि कुमार रंगा, कमल रंगा, दाऊलाल रंगा, जीवणलाल रंगा, डॉ. चन्द्रशेखर रंगा, भैरूरतन रंगा ‘सन्नू’, इन्द्रजीत रंगा, शक्तिरत्न रंगा, बिन्दू प्रसाद रंगा, राजेश रंगा, सुशील रंगा, नितिन रंगा, डूंगरदत्त रंगा, शिवम रंगा सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्टी एवं सामाजिक बन्धु एवं भक्तगणों की गरिमामयी साक्षी रही।
वरिष्ठ ट्रस्टी कमल रंगा एवं ट्रस्टी भैरूरतन रंगा ‘सन्नू’ ने बताया कि बाबा जी कि बरसी एवं मन्दिर नव निर्माण के पावन अवसर पर तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव पर दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 मंगलवार को कार्यक्रम के प्रथम दिन मन्दिर परिसर में गणेश पूजन, ग्रह वास्तु-शान्ति, पाठ एवं दुर्गा पाठ का आयोजन रखा गया है। दूसरे दिन 25 दिसम्बर 2024 बुधवार को भजन एवं वाणी वाचन का आयोजन रखा गया है। इसी कड़ी में महोत्सव के तीसरे दिन 26 दिसम्बर 2024 गुरूवार को अभिषेक, महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन रखा गया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment