Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 2:57 pm

Sunday, December 22, 2024, 2:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कन्यादान…चूनरी ओढ़ाई, हल्दी-मेहंदी लगाई, मंगल गीत गाए और ढेरों उपहार दिए

Share This Post

माताजी भक्ति सागर ग्रूप द्वारा 14 कन्याओं का भरा गया मायरा 

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

माताजी भक्ति सागर ग्रुप और दानदाताओं के सहयोग से गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में सांवरिया सेठ की अनुकंपा से निर्धन व जरुरतमंद परिवार की विवाह योग्य 14 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम आयोजित कर मायरा भरने की रस्म निभाई गई।

माताजी भक्ति सागर ग्रूप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि शनिवार को अपराह्न 3.15 बजे से आयोजित शगुन कार्यक्रम में सांवरिया सेठ स्वरूप शामिल हुए भामाशाह व समाजसेवी दिनेश चांडक, ग्रुप के दो सौ से अधिक सदस्यों व दानदाताओं की मेजबानी में विवाह संबंधी सभी पारंपारिक रस्में निभाते हुए सर्वप्रथम कन्याओं व साथ आए परिजनों का ढोल-ढमाके के साथ स्वागत सत्कार किया गया। कन्याओं के हल्दी व मेहंदी लगाई गई और महिलाओं ने महिला संगीत कार्यक्रम में मांगलिक गीत गाए और नृत्य किया।

माताजी भक्ति सागर ग्रुप की अध्यक्ष मीना परिहार ने बताया कि कन्याओं को सुखमय वैवाहिक जीवन यापन हेतु आवश्यक घरेलू व जरूरतमंद सामान सहित उपहार भेंट कर आशीर्वाद के साथ भावभीनी विदाई देते समय सभी भावविभोर हो गए। माताजी भक्ति सागर ग्रुप की कोषाध्यक्ष शोभा जोशी ने बताया कि इस आयोजन को सुव्यवस्थित व सफल बनाने में ग्रूप के सभी सदस्य एक महीने से श्रद्धा, आनंद और उत्साहित भाव से तैयारियों में जुटे रहे। इससे पूर्व 141 शगुन कार्यक्रम आयोजित हुए और आज के आयोजन के साथ अब तक 155 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment