Explore

Search

Tuesday, January 7, 2025, 2:02 am

Tuesday, January 7, 2025, 2:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गणेश मंदिर तक बाबा रामदेव पैदल यात्रा निकली

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

बाबा रामदेव सांसी समाज पैदल यात्रा संघ 2024 के नियमित संघ अध्यक्ष केसाराम सांसी (बग्गी खाना) और संघ अध्यक्ष रामेश्वर बिदावत (भादवासिया) की अध्यक्षता में जोधपुर से रामदेवरा तक 9 दिवसीय पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समाज के प्रमुख और धार्मिक आयोजक अजय सांसी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत संपूर्ण संघ मंत्रिमंडल, सेवादारी टोली, मंडली और विभिन्न भामाशाहों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से की गई।

यात्रा के पहले चरण में, सभी सहभागी गणेश मंदिर तक पैदल चलकर वहां दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किए। इस यात्रा में जोधपुर पट्टी के 2 पेड़े 18 खेड़ों, जिसमें बग्गी खाना, भादवासिया, खोखरिया, गुजरावास, जाजीवाल, खतासणी, दांतीवाड़ा, चांदालावा, बोयल, दहिकड़ा, खारड़ा, ओलवी, केरू, बिसलपुर, झालामंड, खुडाला, रावार, रामाक्षणी, खेजड़ली, बिरामी, रामपरिया, बनाड़, संगरिया, मथानिया, लूणावास, पाल और सहसमल हथिड़ा से लगभग 6000 लोग, जिनमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए हैं, यह यात्रा समाज की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनी। बाबा रामदेव जी को समर्पित इस यात्रा में 40 विशाल ध्वजों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया गया, जो समाज में एकता, आस्था, और विश्वास को प्रकट करते हैं। इस आयोजन की एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू के रूप में अजय सांसी ने बताया कि विभिन्न बस्तियों में 15 दिनों के लिए नियमित जागरण पंडाल स्थापित किए जाएंगे। इन जागरणों में संपूर्ण क्षेत्र, देश, और परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की जाएगी। प्रतिदिन जागरण के माध्यम से रामदेव जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। इस वर्ष की यात्रा का मुख्य उद्देश्य “स्वच्छता, स्वास्थ्य, और शिक्षा” को बढ़ावा देना है। पूरी यात्रा इन्हीं आदर्शों पर आधारित होगी, ताकि समाज में जागरूकता और परिवर्तन का संदेश प्रसारित हो।

अजय सांसी ने कहा कि बाबा रामदेव जी का जीवन सच्चाई, सेवा, और सद्भावना का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समर्पण और सेवा का मार्ग दिखाते हैं, और इसी प्रेरणा के तहत हमारा समाज उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस यात्रा के माध्यम से बाबा रामदेव जी के संदेश को समाज में और अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रसारित करने का संकल्प लिया गया है।
इस यात्रा के दौरान समाज की एकता संपूर्ण क्षेत्र समाज को अवगत कराना है, सामूहिकता और समर्पण की भावना का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे बाबा रामदेव जी के आदर्श हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन सकें। बाबा रामदेव जी के आशीर्वाद से ही हम अपने जीवन को शुद्ध और सफल बना सकते हैं, और यही इस यात्रा का मूल उद्देश्य है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment