शिव वर्मा. जोधपुर
पाल रोड स्थित अरिहंत अदिता में निवासरत महिलाओं द्वारा बुधवार को तीज का उत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार को विनिता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोनिया राठी ने बताया कि अरिहंत अदिता में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के लिए तीज क्वीन, एक मिनट प्रतियोगिता, हाऊजी, म्यूजिकल चेयर, ब्लांइंड गेम, फेशन शो, प्रश्नोतरी, बेस्ट ड्रेस आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायकों द्वारा लिए गए निर्णयानुसार ख़ुशबू टोंगरिया को मुख्य अतिथि विनीता अग्रवाल ने तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।
सोनिया राठी ने अपने चुलबुले अन्दाज में एंकरिंग कर तीज के इस कार्यक्रम का समा बांध दिया। कार्यक्रम में सोनिया, दुर्गा और ज्योति ने महिलाओं को कई रोमांचक और फनी गेम्स खिलाए। नेहा, पलक, प्रीति, सीमा, रिंकु, सपना के योगदान से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।